हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टर काला राणा को आज करनाल के एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाकर रिमांड पीरियड का अंतिम चरण पूरा किया। काला राणा का रिमांड आज समाप्त हो गया और STF टीम अब उसे यमुनानगर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। बीते दिनों थाईलैंड से प्रत्यर्पित किए गए इस कुख्यात अपराधी को खेड़ी लक्खा सिंह गांव के तिहरे हत्याकांड के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड लिया गया था।
STF के जांच अधिकारी अंकित ने बताया कि खेड़ी लक्खा सिंह ट्रिपल मर्डर केस में हमने काला राणा को गुरुग्राम कोर्ट से वारंट पर लेकर रिमांड लिया था।
पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले, लेकिन विस्तृत जानकारी साझा करना अभी उचित नहीं है। आज रिमांड खत्म होने के बाद टीम उसे यमुनानगर कोर्ट ले जा रही है। जहां आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
ये भी देखे: हरियाणा जेलों में गैंगस्टरों पर सख्ती, डीजीपी ने अंबाला जेल का किया निरीक्षण