11
फतेहाबाद, 8 जून 2025: फतेहाबाद के गांव चंदड़ कला में बेगमपुरा अध्यन केंद्र के नींव पत्थर रखने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुरु रविदास साधु व् सांप्रदायिक सोसाइटी पंजाब प्रमुख संत निर्मल दास भी शामिल हुए। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सरबत द भला ट्रस्ट प्रमुखों संत जंगीर सिंह ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेगमपुरा चेरिटेबल ट्रस्ट से कर्मवीर दहिया ने की। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में संगत पहुंची और कार्यक्रम में आए संतों के विचारों को सुना। व् कार्यक्रम का अनंद लिया।
यह भी पढ़े: Haryana News: हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार! प्रदेश में 169 के पार जा चुके कोरोना संक्रमित केस