32
नई दिल्ली, 31 अगस्त : आगरा में सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका लेकर गिरोह अभ्यर्थियों से ठगी का प्रयास कर रहा था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने जानकारी पर शुक्रवार को थाना ट्रांस यमुना पुलिस के साथ कालिंदी विहार स्थित होटल में छापा मारकर तीन को गिरफ्तार कर लिया। उनसे बड़ी मात्रा में प्रवेश पत्र और 1 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपी पूर्व में रेलवे भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर चुके हैं, जिनको आज काबू कर लिया गया है।