स्कारपियो तथा पिकअप की आमने-सामने टक्कर में चार की मौत

by TheUnmuteHindi
स्कारपियो तथा पिकअप की आमने-सामने टक्कर में चार की मौत

नई दिल्ली, 5 सितम्बर : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी अनुसार एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर बुधवार की देर रात को हुआ स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे। इन तीनों समेत पिकअप ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो रॉन्ग साइड आ रही थी और पिकअप से टकरा गई। स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील में रहने वाले शंकर, गोविंदा और बालू सवार थे और पिकअप राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला सूरजमल चला रहा था। चारों लोगों की मौत हो गई है।

You may also like