प्लेन के उडऩे के बाद कुछ हिस्से गिरे वसंतकुंज इलाके में

by TheUnmuteHindi
प्लेन के उडऩे के बाद कुछ हिस्से गिरे वसंतकुंज इलाके में

नई दिल्ली, 5 सितम्बर : गत दिवस एक प्लेन के दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद उसके कुछ टुकड़े दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में गिरने से लोगों में हफड़ा-दफड़ी का माहौल देखने को मिला। घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई। सूत्रों के अनुसार, टेकऑफ के कुछ ही समय बाद विमान के कुछ हिस्से अलग होकर वसंतकुंज क्षेत्र में गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि, घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर कहा कि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर वापस लाया गया, और यात्री सुरक्षित हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

You may also like