नई दिल्ली, 09 अक्तूबर 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से इजरायल और हमास ने मिस्र में शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए है। ट्रंप ने इसे ‘स्थायी शांति का पहला कदम’ बताते हुए खुशी जाहिर की है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे कूटनीतिक और नैतिक जीत का नाम दिया है।
यह समझौता युद्धविराम और कैदियों की रिहाई पर केंद्रित है। गाजा के लोगों को मानवीय सहायता मिलने का रास्ता साफ होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का हार्दिक स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी, और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।”
ये भी देखे: गाजा में शांति के लिए हमास ने ट्रंप के प्रस्ताव के कुछ हिस्सों को माना, PM मोदी ने किया स्वागत