फतेहाबाद, 22 अप्रैल 2025: फतेहाबाद जिला परिषद ने गांव बरसीन में हरियाणा की पहली बालिका पंचायत का गठन किया है। इस पंचायत का चयन 11 से 21 साल की लड़कियों ने निष्पक्ष मतदान के जरिए किया, जिसमें उन्होंने हिस्सा लेकर अपनी जीत हासिल की।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सुश्री मनदीप कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नवनिर्वाचित बालिका पंचायत की सरपंच व पंच सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए।
उन्होंने बताया कि बरसीन में बालिका पंचायत का गठन एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया है। इसके बाद जिले के हर गांव में ऐसी पंचायतें बनाई जाएंगी, जो बेटियों के हितों के लिए काम करेंगी। इसका मुख्य मकसद ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ावा देना और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना है।
बालिका पंचायत का उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, महिलाओं के खिलाफ अपराधों, पोषण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है। हालांकि, इन पंचायतों के पास संवैधानिक या वित्तीय अधिकार नहीं होंगे, लेकिन ये ग्राम सभा में हिस्सा ले सकेंगी और अपने सुझाव रख सकेंगी। ये पंचायतें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर काम करेंगी।
यह पंचायत ग्राम पंचायत के साथ मिलकर काम करेगी और उनकी बैठकों में शामिल होगी। बालिका पंचायत की सदस्यों को शासन, नेतृत्व और सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभा सकें।
ये भी देखे: संत शिरोमणी धन्ना भगत की जयंती पर होगा भव्य समारोह आयोजित- कृष्ण कुमार बेदी