ईसीजी तकनीशियन ने जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर से की छेड़छाड़
पटियाला : शाही शहर पटियाला में बने पंजाब के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज पटियाला में एक ईसीजी टेक्नीशियन द्वारा जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जूनियर रेजीडेंसी महिला डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड में ईसीजी टेक्नीशियन ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक बार सुरक्षा पर सवाल उठाए थे और डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया था। उन्होंने अस्पताल और कॉलेज प्रशासन से कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा है कि उन्हें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है पत्र की प्रति पहुंचे तो लिया जाए।
ईसीजी तकनीशियन ने जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर से की छेड़छाड़
27