45
नई दिल्ली, 16 सितम्बर : डेंगू के बढ़ते कहर के कारण लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। अब दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे दो मौतों की खबर भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक मौत लोक नायक अस्पताल में और दूसरी सफदरजंग अस्पताल में दर्ज की गई है। 1 जनवरी से 10 सितंबर तक दिल्ली में कुल 675 डेंगू के मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले अगस्त में दर्ज किए गए। नजफगढ़ क्षेत्र में 103 और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 84 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 260 मलेरिया और 32 चिकनगुनिया के मामले भी इसी अवधि में सामने आए हैं।