क्र‍िकेटर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशि‍का से की सगाई

by Manu
कुलदीप यादव सगाई

लखनऊ, 04 जून 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 जून 2025 को लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली। कुलदीप यादव की होने वाली पत्नी वंशिका श्याम नगर की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती है। इस सगाई समारोह में क्रिकेटर रिंकू सिंह सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 14 दिसंबर 1994 को जन्मे कुलदीप ने कड़े संघर्ष के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। आज वे दुनिया के शीर्ष स्पिनरों में शुमार हैं। साधारण परिवार से आने वाले कुलदीप अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, जिनके पास शानदार घर और लग्जरी कारें हैं।

ये भी देखे: IPL फाइनल के बाद कुलदीप यादव करने वाले थे शादी, भारत-पाक युद्ध के वजह से टाली

You may also like