69
हरियाणा में आप के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस: शैलजा
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने आप में मजबूत है और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी दावा किया कि इस चुनाव में इनेलो और बसपा तथा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा और मुख्य विपक्षी दल पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. शैलजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस आमतौर पर उन राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं करती जहां वह विपक्ष में होती है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.