बिजनौर, 10 जून 2025: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कीरतपुर थाना क्षेत्र के मोतीचूर इलाके में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया क्यूंकि वह एक महिला से बातचीत कर रहा था। इस शक में करीब 8 लोगों ने उस युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। विडिओ में साफ देखा गया की कुछ युवक पहले पीड़ित का कॉलर पकड़कर उसे खींचकर लाते हैं। और फिर उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटते है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
युवक ने थाने पहुँचकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में कीरतपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पीड़ित युवक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: UP News: लंबी डुबकी लगाने की शर्त जीतने के लिए 24 वर्षीय युवक ने गवाई जान