26
नई दिल्ली, 16 अगस्त :चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करेगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा। इसके अलावा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे। आयोग ने पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा पूरा किया था।