थल सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पदमनाभन का निधन

by TheUnmuteHindi
थल सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पदमनाभन का निधन

चेनई, 19 अगस्त : थल सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सुन्दरराजन पदमनाभन का आज 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके करीबी सूत्र ने आज यह जानकारी दी। जनरल पदमनाभन को ‘ पैडी’ के नाम के साथ भी जाना जाता था। उन्होंने 30 सितम्बर 2000 से 31 दिसंबर 2002 तक थल सेना प्रमुख के तौर पर सेवा की।

You may also like