54
नई दिल्ली, 19 अगस्त : बांग्लादेश की आंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने पहली बार अपनी पॉलिसी को लेकर भाषण दिया है।उन्होंने अपने पहले पॉलिसी भाषण में पड़ोसी देश से होने वाली समस्या के साथ-साथ देश की आर्थिक मजबूती पर भी ध्यान दिया है। मोहम्मद यूनुस ने रविवार को राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों के सामने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए वादा किया कि उनकी सरकार बांग्लादेश में शरण लिए हुए दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या लोगों की मदद करना जारी रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के गारमेंट्स कारोबार को बनाए रखने की भी बात कही।