अंबाला, 10 जून 2025: सोमवार को हरियाणा के बराड़ा में विजिलेंस ब्यूरो (एंटी-करप्शन ब्यूरो) की टीम ने खाद्य उप-निरीक्षक मनोज कुमार को 21,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई राशन डिपो एसोसिएशन बराड़ा के प्रधान मनजीत सिंह की शिकायत पर की गई।
बराड़ा में विजिलेंस ब्यूरो ने जालबिछा कर पकड़ा
मनजीत सिंह ने अंबाला विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर बराड़ा में एक सरकारी राशन डिपो है, जो जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के तहत चलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज कुमार ने पहले उनसे दबाव डालकर 10,000 रुपये की रिश्वत ली थी।
इसके बाद मनोज ने फोन पर संपर्क कर मुलाकात के लिए बुलाया और डिपो संचालन के लिए 6,600 रुपये अपने लिए और 20,000 रुपये उच्च अधिकारियों के लिए बतौर कमीशन मांगा, यानी कुल 26,600 रुपये। बाद में यह राशि 21,000 रुपये पर तय हुई।
मनजीत सिंह ने विजिलेंस टीम के साथ मिलकर मनोज को बराड़ा की मार्केट कमेटी में 21,000 रुपये की रिश्वत दी, जिसके तुरंत बाद विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कारवाई, PSPCL के एसडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार