अदाकार नागार्जुन के कन्वेंशन हाल पर चला बुल्डोजर

by TheUnmuteHindi
अदाकार नागार्जुन के कन्वेंशन हाल पर चला बुल्डोजर

नई दिल्ली, 24 अगस्त : तेलंगाना में मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के कन्वेशन हाल पर हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) ने कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास स्थित था। दरअसल, यह भूमि एफटीएल जोन के अंतर्गत आती है। हाइड्रा ने आज सुबह ही हॉल को गिराने का काम शुरू किया था। माधापुर डीसीपी ने बताया कि हॉल पर कार्रवाई के काम में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।

You may also like