26
नई दिल्ली, 22 अगस्त : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का मामला अब राजनीतिक रुख ले चुका है। राज्य में भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए मजबूत कानून लाने की अपील की, जिसमें 50 दिनों के भीतर ट्रायल और दोषसिद्धि के आदेश दिए जाए।