भारत-म्यांमार की सीमा पर 31000 करोड़ की लागत से लगेगी बाड़

by TheUnmuteHindi
भारत-म्यांमार की सीमा पर 31000 करोड़ की लागत से लगेगी बाड़

नई दिल्ली, 19 सितंबर : गोला बारुद व मादक पदार्थांे की तस्करी के लिए कुख्यात भारत-म्यांमार की 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा पर अब 31,000 करोड़ रुपये की लागत से बाड़ लगाई जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए 30 किलोमीटर क्षेत्र में बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारत और म्यांमार के बीच 1,643 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगभग 31,000 करोड़ रुपये की लागत से बाड़ लगाने और सडक़ बनाने की मंजूरी दे दी है। मोरेह के पास लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में बाड़ लगाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है और मणिपुर के अन्य क्षेत्रों में 21 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी है।

You may also like