फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर सरकार से इमिग्रेश लाइसेंस प्राप्त करने वाले भाइयों के खिलाफ किया केस दर्ज
जालंधर : फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर सरकार से इमिग्रेश लाइसेंस प्राप्त करने वाले भाइयों के खिलाफ केस दर्ज करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन दो भाइयों ने जिला प्रशासन व पुलिस को ही गुमराह करते हुए फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर सरकार से इमिग्रेश लाइसेंस प्राप्त करने की बड़ी कोशिश की, जिसका पता चलते ही पुलिस ने इन दो भाइयों में से एक भाई जोकि पहले से ही कनाडा का सिटीजन है के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यही नहीं आरोपी के खिलाफ केस में पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की अलग-अलग धाराएं 13 (1) व 16 जोड़ी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दो भाई जिनका नाम साजनदीप सिंह व अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मकसूदां विवेकानंद पार्क के रहने वाले हैं, इनमें अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय पुत्र कुलदीप सिंह कनाडा का सिटीजन है, जोकि पहले मकसूदा विवेकानंद पार्क में रहता था। जिनके खिलाफ थाना नवी बारदरी में केस दर्ज किया गया है और आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी होना बाकी है।
फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर सरकार से इमिग्रेश लाइसेंस प्राप्त करने वाले भाइयों के खिलाफ किया केस दर्ज
36