4
शिमला, 01 नवंबर 2025: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में शुक्रवार शाम एक भयावह सड़क हादसा हो गया। बम्टा गांव के रहने वाले युवक हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह की काले रंग की आल्टो कार (नंबर HP 08A-0411) खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। हेमंत वाहन में अकेला था और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गति व लापरवाही से ये हादसा हुआ।
पुलिस जांच के अनुसार हादसा झिकनीपुल से महज 100 मीटर पहले घटा। चौपाल थाने की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एसएचओ ने कहा कि वाहन की स्पीड और रोड कर्व्स की जांच जारी है।
ये भी देखे: शिमला के खाबल के पास खाई में गिरी बोलेरो, दो की दर्दनाक मौत, एक घायल