कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान
दिल्ली : 20 अगस्त : कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ‘यह बहुत गंभीर मामला है। सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान जाहिर की गई और कई जिम्मेदार लोगों ने भी पहचान उजागर की। हमें डॉक्टरों की सुरक्षा की चिंता है। ये मुद्दा डॉक्टर्स को सुरक्षित माहौल देने का है। ऐसे में डॉक्टर कैसे काम करें।’ मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘प्रिंसिपल ने घटना को सुसाइड बताने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की हर बार बलात्कार और हत्या होने पर देश की अंतरात्मा नहीं जागनी चाहिए. यह केवल भयावह घटना नहीं बल्कि पूरे भारत में डॉक्टरोंकी सुरक्षा की कमियों को उजागर करता है सीजेआई ने कहा कि हम अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। मुख्य न्यायाधीश ने पश्चिम बंगाल सरकार और हॉस्पिटल प्रशासन को फटकार लगाई? कहा एफआइआर देर से क्यों दर्ज हुई? हॉस्पिटल प्रशासन आखिर क्या कर रहा था?
कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान
34