तेहरान, 17 जून 2025: पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस बीच, भारतीय दूतावास ने तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें तुरंत तेहरान छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।
इस तनाव ने तेहरान में पढ़ाई कर रहे करीब 140 भारतीय छात्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया है, जो तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज और इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3:20 बजे एक जोरदार धमाके ने उन्हें डर के मारे जगा दिया। एक छात्र ने एएनआई को बताया, “यहां हालात पल-पल बिगड़ रहे थे। सुबह 3:20 बजे एक तेज धमाका हुआ। खिड़कियों से बाहर देखा तो काला धुआं उठता दिखा। नीचे गए तो और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।”
छात्रों ने कहा कि इसके कुछ घंटों बाद फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट और ड्रोन की आवाजें सुनाई दीं। “हम बहुत डर गए थे। आसमान ड्रोनों से भरा था। शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक लगातार धमाकों की आवाजें आती रहीं। हॉस्टल में पूरी तरह अंधेरा था, और हम डर के मारे हॉस्टल के नीचे छिपे रहे।”
छात्रों ने भारत सरकार से जल्द से जल्द निकासी की गुहार लगाई है। एक छात्र ने कहा, “हमें भारत की ताकत पर पूरा भरोसा है। हम चाहते हैं कि हमें जल्द से जल्द यहां से सुरक्षित निकाला जाए।”
ये भी देखे: ईरान की स्थिति पर दूतावास लगातार रख रहा नजर, भारतीय छात्रों से संपर्क बनाए हुए है- MEA