22
ऊना, 4 जुलाई 2025: 7 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 11 के.वी. विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अगर मौसम खराब हुआ तो यह कार्य 8 जुलाई को किया जाएगा।
इस मरम्मत के चलते चिंतपूर्णी बाजार, समनोली नई वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 4, शंभू बैरियर, अमोकला प्रीतम और डूहल बगवालां सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल भरवाईं के सहायक अभियंता रविन्द्र शर्मा ने दी है।
ये भी देखे: Himachal Rain: हिमाचल में भारी बारिश से हाहाकार, 261 सड़कें बंद, 1708 ट्रासंफार्मर खराब