एयरपोर्ट पर दो विमानों में हुई जबरदस्त टक्कर

by TheUnmuteHindi
एयरपोर्ट पर दो विमानों में हुई जबरदस्त टक्कर

नई दिल्ली, 11 सितंबर : दो विमानों के बीच हुई जबरदस्त टककर के कारण बड़ा होने से बाल बाल बचाव हो गया। जानका री के अनुसार अमेरिका के अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिसमें डेल्टा एयरबस 350 और एंडेवर बॉम्बार्डियर 900 जेट शामिल थे। दोनों विमान अपने-अपने गंतव्यों के लिए टैक्सी-वे पर चल रहे थे जब यह हादसा हुआ। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई, और सभी 271 यात्री सुरक्षित रहे।

You may also like