अहमदाबाद में रेलगाड़ी के डिब्बे पटड़ी से उतरे

by TheUnmuteHindi
अहमदाबाद में रेलगाड़ी के डिब्बे पटड़ी से उतरे

लखनऊ, 17 अगस्त : अहमदाबाद में रेलगाड़ी के पटड़ी से उतरने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। जानकारी के अनुसार वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कम से कम 20 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ। उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए लेकिन इस हादसे में किसी के मारे जाने या घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

You may also like