पटियाला, 15 मई 2025 : War against drugs: De-addiction march will begin from today in Patiala district : पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को नशामुक्त बनाने और नशे तथा नशा तस्करों के खात्मे हेतु ‘नशों के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 मई से पटियाला जिले के गांवों में क्रमवार ग्राम सभाएं आयोजित कर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे । डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों और नशा मुक्ति मोर्चा से जुड़े जिला व हल्का समन्वयकों की मदद से यह जागरूकता लहर प्रत्येक गांव तक पहुंचाई जाएगी । प्रतिदिन हर हल्के के तीन गांवों में यह यात्रा आयोजित की जाएगी ।
नशा मुक्ति यात्रा के तहत हर गांव में बुलाई जाएगी ग्राम सभा
इस नशा मुक्ति यात्रा के तहत हर गांव में ग्राम सभा बुलाई जाएगी और जिला सुरक्षा समितियों के अलावा पूरे गांववासियों को इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सहकारिता विभाग सहित विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम गांवों में जाकर नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाएगी और ग्रामीणों को इस सामाजिक आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी । हर हल्के के तीन गांवों में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम होंगे, जिनके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
डॉ. यादव ने बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों में नशा विरोधी जागरूकता सामग्री भी वितरित की जाएगी । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नशा पीड़ितों को इस बुराई के चंगुल से बाहर निकालना, उन्हें सही इलाज, परामर्श तथा पुनर्वास हेतु कौशल प्रशिक्षण दिलवाना है । डॉ. प्रीति यादव ने लोगों से अपील की कि वे इस नशा मुक्ति यात्रा में भाग लें, ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके ।
पहले दिन पटियाला के 21 गांवों में निकाली जाएगी नशा मुक्ति यात्रा
पहले दिन यात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ईशा सिंघल ने बताया कि यह यात्रा जिले के 21 गांवों में आयोजित की जाएगी । इनमें रुड़की, रुड़का, जरिकपुर, ककराला, छीतावाला, अचल, इच्छेवाला, रोहटी बस्ता, रोहटी मोड़ा, अलूण, बसंतपुरा, परारो, समाना के वार्ड नंबर 1, 7 और 12, फरीदपुर, टुरना, सलेमपुर बालियां, काहनगढ़ घराचो, खासपुर और दुताल गांव शामिल हैं ।
ये भी देखे : युद्ध नशे के विरुद्ध: पठानकोट में नशे के खिलाफ ऑपरेशन सील-10