67
नई दिल्ल्ी, 2 सितम्बर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद टी 47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले निषाद कुमार और महिलाओं की 200 मीटर टी35 दौड़ में कांस्य पदक जीतने पर प्रीति पाल को बधाई दी हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘‘पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को हार्दिक बधाई।