34
नई दिल्ली, 2 सितम्बर : पाकिस्तान के कराची में एक माल में भीड़ द्वारा जमकर तोडफ़ोड़ वहिंसा करने का मामला सामने आया है। हाल ही में उद्घाटन हुए ड्रीम बाजार शॉपिंग मॉल में ओपनिंग डे पर अराजकता फैल गई। यह मॉल पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में चर्चित था, जहां पर कपड़े, एक्सेसरीज और घरेलू सामानों पर भारी छूट दी जा रही थी। उद्घाटन के दिन प्रबंधन ने 50 पाकिस्तानी रुपए से कम कीमत पर सामान बेचने का वादा किया था, लेकिन यह आयोजन जल्द ही हिंसा और तोडफ़ोड़ का शिकार बन गया।