हैंड ग्रेनेड मामले में पुलिस ने किए आरोपी गिरफ्तार

by TheUnmuteHindi
हैंड ग्रेनेड मामले में पुलिस ने किए आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर, 13 सितम्बर : चंडीगढ़ एन.आर.आई की कोठी में हैंड ग्रेनेड के धमाके में वांछित व्यक्तियों को पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी पंजाब डी.जी.पी.गौरव यादव ने दी है। डी.जी.पी. ने कहा कि रोहन मसीह निवासी गांव पासियां, थाना रामदास, अमृतसर देहाती को गिरफ्तार करके अन्य आरोपियों की पहचान के साथ इस मामले को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए अगली जांच चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है। डी.जी.पी. ने कहा कि आरोपी फिलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर की हिरासत में है। शुरुआती खुलासे में पता चला है कि रोहन ने 11.09.2024 को चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे उसने कबूल कर लिया है।

You may also like