सपा विधायक के घर से बाल श्रम में लगी लडक़ी को करवाया मुक्त

by TheUnmuteHindi
सपा विधायक के घर से बाल श्रम में लगी लडक़ी को करवाया मुक्त

नई दिल्ली, 11 सितंबर : समाजवादी पार्टी सपा के विधायक जाहिद बेग के घर से पुलिस द्वारा एक बाल श्रम में लगी किशोरी को मुक्त करवाया गया है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जाहिद बेग के आवास में फंदे से लटकी एक घरेलू सहायिका का शव बरामद होने के बाद की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक जाहिद बेग के घर 8 साल तक काम करने वाली नाजिया नाम की लडक़ी ने सोमवार को उनके घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कात्यायन ने बताया कि इसका पता तब चला जब 14 साल की एक लडक़ी घर में नाजिया को जगाने गई। उन्होंने बताया कि नाजिया का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसमें उसकी मौत फांसी के कारण होने की बात सामने आई है। अब श्रम में लगी एक अन्य लडक़ी को आजाद करवाया गया है।

You may also like