36
नई दिल्ली, 17 अगस्त : केंद्र सरकार ने सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह पुण्य सलिला श्रीवास्तव को नया स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया। वरिष्ठ नौकरशाह दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति का नया सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव श्रीवास्तव प्रारंभ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) का कार्यभार संभालेंगी।