44
मलेरकोटला, 7 सितम्बर : कैनेडा में एक पंजाबी नौजवान की एक व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से हमला करके हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार ऐडमिंटन के डाऊनटाऊन पार्किंग में बुद्धवार को 22 साला सिक्ख नौजवान जोकि आठ महीने पहले पढ़ाई करन के लिए कैनेडा गया था। पीडित की पहचान जशनदीप सिंह मान के तौर पर हुई है, जो मालेरकोटला जिले के गांव बडला का रहने वाला था। इस हादसे के बाद परिवार वालों में भारी दुख है और उन्होंने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।