सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
श्री राम मंदिर, गुरु नानक नगर से हुआ कलश यात्रा का शुभारंभ
पटियाला, 18 अगस्त : श्री राम मंदिर, गली नं. 16, गुरु नानक नगर में समूह मोहल्ला निवासियों की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। 18 अगस्त से प्रारंभ हुई यह कथा 24 अगस्त तक जारी रहेगी। रविवार को श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री कमलानंद गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री राम मंदिर, गुरु नानक नगर से प्रारंभ होकर गुरु नानक नगर-गुरबख्श कालोनी के मुख्य बाजार और विभिन्न गलियों से होकर वापिस मंदिर पहुंची। ढोल और भजनों की धुन पर भक्त सारे रास्ते हर्षोल्लास के साथ नाचते रहे। श्री राम मंदिर साधना सत्संग भवन में कथा के शुभारंभ पर महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री कमलानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक ग्रंथ नहीं है, बल्कि ज्ञान का महासागर है, जो भी व्यक्ति इसका रसपान करता है, उसे प्रभु श्री कृष्ण की परम कृपा प्राप्त होती है। श्रीमद् भागवत मनुष्य को मृत्यु के भय से मुक्त कराती है। साथ ही सांसारिक मोह और बंधनों से भी हमें मुक्ति का मार्ग बताती है। इसके पश्चात स्वामी सुशांतानंद गिरी ने कथा का व्याख्यान कर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। बताने योग्य है कि 18 अगस्त से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा रोजाना शाम साढ़े 3 बजे से साढ़े 6 बजे तक चलेगी और 25 अगस्त को शाम 8 से 10 बजे तक भजन-संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जबकि 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां और कीर्तन का आयोजन होगा।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
35