रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 11 बजे खुलेंगे सेवा केंद्र

by TheUnmuteHindi
रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 11 बजे खुलेंगे सेवा केंद्र

रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 11 बजे खुलेंगे सेवा केंद्र
चंडीगढ़, 16 अगस्त : पंजाब सरकार ने 19 अगस्त, 2024 (सोमवार) को रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर राज्य भर के सेवा केंद्रों के कामकाज के समय में बदलाव किया है। आज यहां जारी किए गए एक प्रेस बयान में पंजाब के प्रशासनिक सुधार मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन 19 अगस्त को सभी सेवा केंद्र सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशील रहेंगे और सरकारी सेवाएं प्रदान की जाएंगी । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 19 अगस्त को सुबह 11 बजे के बाद सेवा केंद्रों में जाकर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त के बाद सभी सेवा केंद्र अपने मौजूदा समयानुसार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे ।

You may also like