पंजाबी सिंगर ने की सल्फास निगल आत्महत्या

by TheUnmuteHindi
पंजाबी सिंगर ने की सल्फास निगल आत्महत्या

नई दिल्ली, 23 अगस्त : गांव पूहली निवासी जसविंदर सिंह जोकि एक सिंगर भी है, ने फेसबुक पर लाइव होकर सल्फास निगलने की जानकारी दी।भरे मन से उक्त युवक ने अपने पिता व बच्चों से माफी मांगी। आत्महत्या का कारण उसने अपने साथ हुए धोखे और विश्वासघात को बताया है। आत्महत्या करने वाले युवक ने कुछ लोगों द्वारा उसे आर्थिक रूप से बर्बाद करने की जानकारी दी। उसने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में उच्च अधिकारियों को लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि जसविंदर पूहली कला से जुड़ा हुआ था। उसके द्वारा अपनी आवाज में कई गाने भी रिकॉर्ड किए जा चुके हैं।

You may also like