प्रधान मंत्री मोदी ने की कांग्रेस को लेकर टिप्पणी

by TheUnmuteHindi
प्रधान मंत्री मोदी ने की कांग्रेस को लेकर टिप्पणी

नई दिल्ली, 18 सितंबर : भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को लेकर एक टिप्पणी की। वह प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर उनके गणेश पूजा अनुष्ठान में भाग लेने के लिए विपक्षी दलों द्वारा आलोचना किए जाने के संदर्भ में की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों गणेश पूजन में भाग लिया था इसलिए कांग्रेस और उसके ‘इकोसिस्टम’ के लोग उन पर भडक़े हुए हैं तथा अंग्रेजों की तरह आज भी समाज को बांटने और तोडऩे में लगे ‘सत्ता के भूखे लोगों’ को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। इस विवाद पर पहली बार प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की। देश के कई हिस्सों में आज हो रहे गणेश विसर्जन का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि आज के इस अहम दिन देश को उन चुनौतियों पर भी ध्यान देना है, जो देश को पीछे धकेलना में जुटी हैं।

You may also like