चंडीगढ़, 01 नवंबर 2025: लगभग दो महीने के रोमांचक सफर और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों के बाद प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का फाइनल गुरुवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेला गया। दबंग दिल्ली की टीम ने पुणेरी पलटन को कांटे के मुकाबले में 30-28 से मात देकर खिताब जीत लिया है।
दूसरी बार चैंपियन बनी दबंग दिल्ली
यह दबंग दिल्ली का दूसरा PKL खिताब है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने फिर से ट्रॉफी उछाली। जीत के बाद कप्तान ने कहा कि यह पूरे कैंप की मेहनत का नतीजा है। खिताब जीतने वाली दबंग दिल्ली को 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि रनर-अप पुणेरी पलटन को 1.8 करोड़ का पुरस्कार मिला है।
याद रहे, इससे पहले दबंग दिल्ली ने 2021-22 सीजन में पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था। वहीं पुणेरी पलटन ने 2023-24 में हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में धूल चटाकर अपना पहला टाइटल अपने नाम किया था। इस सीजन के लीग स्टेज में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। 13-13 मैच जीते और 26-26 अंक बटोरे। पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाई। फिर प्लेऑफ में आगे बढ़कर फाइनल तक पहुंचीं।
ये भी देखे: बिहार रणजी टीम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान बनाया, टीम घोषित