52
मुंबई, 20 अगस्त : दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने यहां पश्चिम भारत बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में सीनियर स्नूकर खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। ओएनजीसी के आडवाणी ने बिलियर्ड्स खिताब जीतने के बाद रविवार रात फाइनल में कड़े मुकाबले में रेलवे के कमल चावला को 6-4 से हराकर स्नूकर खिताब भी अपने नाम किया।