द हंड्रेड में ओवल इंविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता

by TheUnmuteHindi
द हंड्रेड में ओवल इंविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता

नई दिल्ली, 19 अगस्त : साकिब महमूद (17/3) के बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल की मदद से ओवल इंविंसिबल्स ने द हंड्रेड 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। द हंड्रेड में ओवल इंविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता। ओवल इंविंसिबल्स ने फाइनल मुकाबले में सदर्न ब्रेव को 17 रन से मात दी। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओवल इंविंसिबल्स ने 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में सदर्न ब्रेव की टीम 100 गेंदों में सात विकेट खोकर 130 रन बना सकी।

You may also like