अमृतसर, 12 सितंबर : नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य दोषी रमनजीत रोमी को आज अमृतसर लाया गया तथा उसे सुरक्षा के बीच अमृतसर जेल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से रोमी को अमृतसर की सेंट्रल जेल लाया गया है। इससे पहले एजीटीएफ के अधिकारी गैंगस्टर रमनजीत रोमी को हांगकांग से पंजाब लेकर आए थे। आपको बता दें कि नाभा सिक्योरिटी जेल ब्रेक के मुख्य साजिशकर्ता रमनजीत रोमी को नाभा की नई जिला जेल से लाया गया था। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने जानकारी दी थी कि वह गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों के संपर्क में था। कुछ गैंगस्टर पुलिस की वर्दी पहनकर नाभा जेल में दाखिल हुए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बताया था कि वे जेल में बंद एक कैदी को छुड़ाने आये हैं. पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर वे जेल से 6 कैदियों को भगाने में कामयाब रहे।
नाभा जेल ब्रेक कांड के दोषी रमनजीत रोमी को किया अमृतसर जेल में शिफ्ट
31
previous post