डूबने के कारण एक समूह के कई लोगों की हुई मौत

by TheUnmuteHindi
डूबने के कारण एक समूह के कई लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली, 15 सितंबर : गुजरात में ग्रामीणों का एक समूह जब श्री गणेश जी की मूर्ति विर्सजन करने आया तो वहां नहाने दौरान कई लोगों की डूबने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बी. बी. मोडिया ने बताया कि डूबने से मरने वाले लोग देहगाम तालुका के वसना सोगती गांव के रहने वाले थे। घटना गांव के निकट हुई। तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था। उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।

You may also like