36
नई दिल्ली, 4 सितम्बर : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में चोरी की फिल्मी घटना सामने आई है, जिसमें एक चोर ने फिल्म को देखकर चोरी करने का प्लान बनाया। उक्त चोर ने चोरी करने के बाद आरोपी ने 25 फीट ऊंची दीवार फांदने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा और पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से म्यूजियम से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के और अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने धूम फिल्म देखकर म्यूजियम से चोरी करने का प्लान बनाया था। इतना ही नहीं उसने दीवार फांदने के लिए खंभे पर चढऩे की प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन फिर भी वह असफला रहा और पुलिस को हाथ लग गया।