केन्या में सैंकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

by TheUnmuteHindi
केन्या में सैंकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 12 सितंबर : केन्या में सैंकड़ों लोगों ने मुख्य हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन के कारण विमानों का परिचालन थमा रहा और सैकड़ों यात्री हवाई अड्डे पर फंसे रहे। सरकार ने कहा है कि अडाणी समूह के साथ निर्माण और संचालन समझौते के तहत जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नवीनीकरण किया जाएगा और एक अतिरिक्त रनवे एवं टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। समझौते के तहत समूह 30 वर्षों तक हवाई अड्डे का संचालन करेगा। ‘केन्या एयरपोर्ट वर्कर्स यूनियन’ ने हड़ताल की घोषणा की और आरोप लगाया कि इस समझौते से लोगों के रोजगार जाएंगे और जिनकी नौकरियां बची रहेंगी उन पर ‘सेवा की बेहद खराब नियम एवं शर्तें’ लगाई जाएंगी।

You may also like