Himachal News: HRTC के बेड़े में इस महीने 24 सुपर लग्जरी बसें होंगी शामिल

by Manu
HRTC LUXURY BUS

शिमला, 04 जून 2025: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) जल्द ही अपने बेड़े में 24 सुपर लग्जरी वोल्वो बसें शामिल करने जा रहा है। इन बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज करते हुए बुधवार को एचआरटीसी की तकनीकी टीम बेंगलुरु रवाना हो गई है। डीएम (तकनीकी) पवन शर्मा की अगुवाई में यह टीम बसों की गुणवत्ता और मानकों की जांच करेगी।

टीम अगले हफ्ते अपनी रिपोर्ट प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल को सौंपेगी। अगर बसों में कोई खामी मिली तो उसे मौके पर ही ठीक करने को कहा जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो बसों की सप्लाई का ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। ये सभी 24 बसें बीएस-6 श्रेणी की होंगी, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।

HRTC की मौजूदा वोल्वो बसें पुरानी हो चुकी हैं और दिल्ली में बीएस-6 मानकों के कारण प्रवेश नहीं कर पातीं। इस वजह से कई दिल्ली रूट बंद हैं। नई बसों के शामिल होने के बाद इन रूटों को फिर से शुरू किया जाएगा, जिसका लंबे समय से इंतजार था।

ये भी देखे: शिमला एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा: डिप्टी सीएम और डीजीपी सवार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

You may also like