Haryana News: ब्रांडेड खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता पर खड़े हुए सवाल, जानिए पूरा मामला

by Nishi_kashyap
ब्रांडेड खाद्य उत्पाद

पलवल,04 जुलाई, 2025: हरियाणा के पलवल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में नामी कंपनियों के ब्रांडेड खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं।

घटना का विवरण

न्यू कॉलोनी पलवल में स्थित एक किराना दुकान के संचालक चंद्र प्रकाश रहेजा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित ब्रांड की पैक्ड दही अपने ग्राहक को दी थी। लेकिन जब ग्राहक ने उसे घर जाकर खोला, तो उसमें दही की बजाय पॉउडर और पानी जैसा तरल निकला। जिससे ग्राहक बहुत नाराज हो गया और न केवल दही लौटाई बल्कि दुकानदार को भी खरी-खोटी सुनाई।

शिकायत का नहीं निकला हल

दुकानदार चंद्र प्रकाश ने बताया कि जब उन्होंने इस खराब उत्पाद को लेकर वितरक से इसकी शिकायत की, तो उसने टालमटोल करते हुए दो मोबाइल नंबर दिए और कहा कि वहीं शिकायत करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ब्रांडेड सामानों में मुनाफा कम और नुकसान ज्यादा होता है।

यह भी पढ़े: कच्चे कर्मचारियों को झटका! सरकारी विभाग से जल्द हटाए जायेंगे कच्चे कर्मचारी

You may also like