हरियाणा सरकार का बजट सर्वसमाज के हित में- कृष्ण कुमार बेदी

by Manu
कृष्ण कुमार बेदी हरियाणा बजट के बारे मे बताते हुए

चंडीगढ़, 22 मार्च: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रेस वार्ता की। जिसमे हरियाणा सरकार के बजट के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा का बजट सर्व समाज और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट किसानों, एग्रीकल्चर, बिजनेस मैन, कर्मचारियों व खिलाडिय़ों के सुझावों को रखकर बनाया गया है । उन्होंने बताया कि इस बजट से प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ी है।

कैबिनेट मंत्री ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कृषि क्षेत्र में किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है, और सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। सैनिकों के लिए भी घोषणाएं की गई है, प्रमुख राज्यों में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है, राजस्व घाटे में पिछले 10 वर्षों में कमी आई है।

डेयरी स्थापित करने के लिए 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर

कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि महिला किसानों को डेयरी स्थापित करने के लिए 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा, देसी गाय की खरीद पर अनुदान राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये की गई है, यूरिया व डाई खाद की बिक्री को मेरी फसल मेरी ब्यौरा पोर्टल से जोड़ा जाएगा, प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए भूमि की सीमा को घटाकर एक एकड़ किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी और सभी मतदाताओं का आभार जताया।

ये भी देखे: आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को बांटे ‘जुमला बैंक’ के चेक, बीजेपी पर हमला

You may also like