मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और बेन एफलेक ने तलाक लेने का किया फैसला

by TheUnmuteHindi
मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और बेन एफलेक ने तलाक लेने का किया फैसला

अमेरिका, 21 अगस्त : दो दशक के रिश्ते में रहने और खूब सुर्खियां बटोरने के बाद मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने फिल्म निर्माता बेन एफ्लेक से तलाक लेने का फैसला किया है। हॉलीवुड के ‘पावर कपल’ कहलाने वाले इस जोड़े को उनके प्रशंसक प्यार से ‘बेनिफर’ कहते थे। लोपेज ने मंगलवार को लॉस एंजिलिस में तलाक का मुकदमा दर्ज कराया। अदालत के रिकॉर्ड से पता चलता है कि लोपेज ने लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में मंगलवार को याचिका दायर की।

You may also like