गांव बरसट में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में फम्मणवाला टीम ने मारी बाजी
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने बतौर मुख्य मेहमान की शिरकत, कहा – ऑफ सीजन के दौरान मंडियों में बच्चों को खेलों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
पटियाला, 14 अगस्त ( ) पटियाला के गांव बरसट में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन (प्रांतीय महासचिव, आप पंजाब) स. हरचंद सिंह बरसट ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। इस मौके पर स. हरचंद सिंह बरसट की ओर से टूर्नामें में शानदार प्रदर्शन करने हुए पहला स्थान प्राप्त करने वाली फम्मणवाला टीम को 71 हजार रुपए और दूसरे स्थान पर रहने वाली रसूलपुर टीम को 41 हजार रुपए राशी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज रहे राजू फम्मणवाला को एल.ई.डी, सर्वोत्तम बल्लेबाज रहे सोनी चन्नगरा और सर्वोत्तम गेंदबाज रहे लाडी बरसट व प्रीत माझी को जूसर व कप देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सुखी जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है। हर इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए, जिसके लिए हर किसी का किसी न किसी खेल से जुड़ा रहना जरूरी है। पंजाब सरकार बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है, जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर खेल नर्सरियों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पंजाब मंडी बोर्ड राज्य की समूह मंडियों में खाली पड़े कवर्ड शेडों को ऑफ सीजन के दौरान खेल प्रशिक्षण देने के लिए इनडोर स्टेडियम के रूप में उपयोग कर रहा है। जहां रामपुरा फूल में स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं मलोट में बास्केटबॉल ग्राउंड और श्री मुक्तसर साहिब में बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है, जहां बच्चों को खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे भविष्य में पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि ऑफ सीजन के दौरान पंजाब की अन्य मंडियों में भी इसी प्रकार खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजित करने वाले प्रबंधकों को बधाई दी और भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर समूह सभी गांव निवासी मौजूद रहे।