नगर कौंसिल में पार्षदों की आपसी गुटबंदी के कारण शहर निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबुर

by TheUnmuteHindi
नगर कौंसिल में पार्षदों की आपसी गुटबंदी के कारण शहर निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबुर

नगर कौंसिल में पार्षदों की आपसी गुटबंदी के कारण शहर निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबुर
5 करोड़ 40 लाख के फंड होने पर भी नहीं हो पा रहा शहर का विकास
पार्षदों की आपसी गुटबंदी के कारण शहर के विकास के लिए आया बजट नहीं हो रहा पास
बस्सी पठाना : बस्सी पठाना में नगर कौंसिल में पार्षदों की आपसी गुटबंदी के कारण जहां शहर निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबुर हो रहे हैं, वहीं में होने वाले डेवेल्पमेंट के कामों में भी रुकावट आ रही है। बता दें कि नगर कौंसिल के पास मौजूदा समय में 1 करोड़ 40 लाख शहर की डेवेल्पमेंट के लिए पड़ा है तथा 2 करोड़ सीवरेज के लिए पड़ा है। इसी तरह 2 करोड़ सोल्ड वेसट वाटर सप्लाई नालों की सफाई के लिए पड़ा है लेकिन मौजूदा समय में पार्षदों की आपसी गुटबंदी के कारण बजट पास ना होने में अड़चन आ रही है, जिसका खामियाजा शहर निवासियों को भोगना पड़ रहा है। यह कार्य ना होने के कारण जहां पानी की निकासी का कोई प्रबंध है, वहीं शहर भर में गंदगी का आलम है। यहां तक कि पार्षदों का भी मान भत्ता बकाया पिछले समय से पैडिंग है। इसलिए आपसी गुटबंदी जग जाहिर हो गई है।
पार्षद बजट पास करेंगे तभी हो पाएंगे विकास कार्य : कार्य साधक अफसर
जब इस संबंध में शहर में विकास कार्य ना होने के बारे कार्यसाधक अफसर सुखदेव ङ्क्षसह से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछेक पार्षदों द्वारा बजट पास नहीं होने दिया जा रहा जिस कारण विकास र्काय नहीं हो पा रहे। पार्षद आपस में यदि बजट पास करेेंगे तो ही विकास कार्य हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी डर सता रहा है कि यदि बजट पास ना हुआ तो कहीं ग्रांट भी वापिस ना चली जाए। उन्होंने कहा कि ग्रांट लगभग दो ढाई वर्ष से नगर कोंसिल के अकाउंट में पड़ी है लेकिन पार्षदों द्वारा बजट पास नहीं किया जा रहा। उसके कारण यह परेशानी आ रही है इसलिए वह डेवेल्पमेंंट के कार्य नहीं करवा सकते।
मतभेद भुलाकर डेवेल्पमेंट की ओर देना चाहिए ध्यान
जब इस संबंध में नगर कौंसिल के प्रधान रविंदर रिंकू से बात की तो उन्होंने कहा कि जो पार्षद उनका विरोध कर रहे हैं, उनको अपील करते हैं कि शहर की डेवेल्पमेंट में रुकावट ना बनें। शहर की डेवेल्पमेंट हेतु लोगों ने हमें फतवा दिया है और पार्षद बनाया है। हमें आपसी मतभेद भुलाकर शहर की डेवेल्पमेँट की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पार्षदों को अपील की कि वह बजट पास करने में उनका सहयोग करें ताकि शहर का बजट पास होकर शहर में विकास कार्य सही ढंग के साथ हो सकें। आम आदमी पार्टी की सरकार तथा मुख्यमंत्री भगवंत ङ्क्षसह मान द्वारा पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाया जा रहा है लेकिन हमारे आपसी कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। इसलिए आपसी गुटबंदी का हमें शिकार होना पड़ रहा है। हमारे अपने पार्षद इसमें रुकावट बन रहे हैं। उन्होंने अपील की कि वह आगे आएं ताकि शहर की डेवेल्पमैंट हो सके तथा विकास कार्य सही ढँग के साथ करवाए जा सकें।

You may also like